भागलपुर, दिसम्बर 30 -- बेलदौर । बेलदौर थाना अध्यक्ष के पद पर अजीत कुमार को पदस्थापित किया गया है। वर्त्तमान थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को यहां से स्थानांतरित कर गोगरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को एसपी ने विभागीय आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि बेलदौर में पदस्थापित नए थानाध्यक्ष इसके पूर्व खगड़िया पुलिस कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। जारी आदेश के मुताबिक दोनों नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को आदेश के 24 घंटे के अंदर अपने-अपने नवपदस्थापित थाना में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...