भागलपुर, जनवरी 1 -- खगड़िया। फरकिया मिशन, देश बचाओ अभियान, मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले गुरुवार को ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव 208 वीं शौर्य दिवस अलौली में मनाया गया। तथा नव वर्ष की बधाई दी गई। इस अवसर पर शहीद महार दलित को कोटि-कोटि नमन किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारे को बुलंद किया गया। अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में एक युद्ध में 500 महार दलित सेना ने 25 हजार पेशवा सेना को परास्त कर दिया, इसी ऐतिहासिक जीत को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के रूप में विगत 208 वर्षों से मनाया जाता है जो वीरता का प्रतीक है। श्री यादव ने कहा कि आज कॉलेजियम सिस्टम, मंहगाई भ्रष्टाचार बलात्कार, निजीकरण बेरोजगारी गरीबी के खिलाफ एवं जल जंगल जम...