अररिया, नवम्बर 6 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया जिले के चारों विधानसभा में गुरुवार को लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया। दिन के एक बजे तक 41.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटरों में काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग किया जा रहा है। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेना के जवान को तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार अलौली विधानसभा 44.03, खगड़िया विधानसभा में 42.53, बेलदौर विधानसभा में 43. 31 व परबत्ता विधानसभा में 41.74 वोटिंग हुई है। सभी बूथों पर वोटरों की अच्छी खासी कतर लगी हुई थी। वोटिंग को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह था। महिलाओं ने भी जमकर वोटिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...