भागलपुर, अक्टूबर 6 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करना और उन्हें संस्थान परिवार से जोड़ना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजीव कुमार व कॉलेज के फेकल्टियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर प्राचार्य ने सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का संस्थान में स्वागत किया। उन्होंने सोमवार को बताया कि नए छात्र छात्राओं को अक्सर नए संस्थान में आने पर अक्सर तनाव और चिंता का अनुभव होता है। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य इस तनाव को कम करने में मदद करना है। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को अपने सहपाठियों, संकाय सदस्यों, और कर्मचारियों के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद करता ह...