सुपौल, अगस्त 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मध्याह्न भोजन योजना कर्मी मंगलवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मी कामकाज ठप कर एमडीएम कार्यालय में धरना पर बैठ गए। इधर संघ के जिलाध्यक्ष सह राज्य महासचिव वचनदेव कुमार, जिला सचिव जवाहर कुमार, जिला लेखापाल मंजीत कुमार झा, डीपीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीआरपी रोहित, पप्पू, कुंदन, कुणाल, कुमार मनीष, अंशु कुमार, दिलखुश आदि धरना पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि सात साल से मानदेय नहीं बढ़ा है। मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...