सुपौल, जुलाई 8 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव बुधवार को होगा। जिसकी प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी सीओ दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि मदारपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर निषेधाज्ञा की धारा लगा दी गई है। एक मजमा बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मदारपुर पंचायत के उपचुनाव में सात उम्मीदवार अपन-अपना भाग्य आजमा रहे है। मदारपुर में 12 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ अन्य चुनाव कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 12 पी...