खगडि़या, दिसम्बर 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता दिसंबर माह में लक्ष्य के 90 प्रतिशत महिलाओं का अब तक बंध्याकरण किया जा चुका है। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले का मानसी पीएचसी लक्ष्य के आंकड़े को पार करते हुए अव्वल स्थान पर है तो गोगरी प्रखंड लक्ष्य से दूर है। हालांकि गोगरी को लक्ष्य के अनुरूप अब मात्र चार दिनों में 256 महिलाओं का बंध्याकरण करना होगा। वहीं चौथम भी लक्ष्य के विरूद्ध 106 प्रतिशत उपलब्धि पा चुका है। जबकि बेलदौर पीएचसी में माह के चार दिन शेष रहते लक्ष्य के सौ प्रतिशत आंकड़े पर पहुंच चुका है। हालांकि अलौली लक्ष्य से महज छह प्रतिशत पीछे हैं तो खगड़िया सदर अस्पताल व खगड़िया पीएचसी लक्ष्य से 15 प्रतिशत व परबत्ता सीएचसी 14 प्रतिशत पीछे है। हालांकि अभी समय शेष है। ऐसे में गोगरी प्रखंड समेत अन्य तीन प्रखंडों में लक्ष्य पूरा करना संभव प्रतीत हो...