भागलपुर, जनवरी 1 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बोबिल पंचायत के फुलवड़िया स्थित मेला ग्राउंड के खेल मैदान में आलमनगर एवं बोबिल फुलवड़िया टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बोबिल फुलवड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाया। मैच के आयोजक ने गुरुवार को बताया कि जवाब में उतरी आलमनगर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 57 रनों पर ही सिमट गई। जिससे बोबिल फुलवड़िया की टीम ने टुर्नामेंट के शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच एवं मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब बिजेता टीम के खिलाडी मंटी कुमार को दिया गया। जानकारी के मुताबिक श्री कुमार ने शानदार बल्लेबाजी एवं बॉलिंग कर अपने टीम को विजयी बनाया। अंपायर के रूप दौलत एवं अमित ने भूमिका निभाई, जबकि कॉमेंटटर का भार अंशु व आशीष कुमार ने संभाला। ...