अररिया, सितम्बर 23 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में आश्विन नवरात्र की भक्ति से श्रद्धालु ओत प्रोत है। जहां सारा जिला भाव विभोर है, वही गायत्री प्रज्ञापीठ अलौली में साधकों ने कलश स्थापित कर नौ दिनों तक अनुष्ठान का दृढ़ संकल्प लिए। पुरोहित देवेश कुमार व गुरुदेव कुमार ने आये हुए दर्जनों यजमानों से वैदिक मंत्रोच्चार से देव आवहन से हवन यज्ञ की मंगलवार को शुरुआत की। संचालक सत्यजीत दास एवं व्यवस्थापक जयवीर यादव ने श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं। गायत्री परिजनों ने नौ दिवसीय अनुष्ठान में मंत्र जाप, साधना का संकल्प लिया।डॉ अर्जुन कुमार, प्रमोद शर्मा ने कहा कि नवमी पर विशेष आयोजन रखा गया है। सभी में देवत्व की बोध हो ऐसा प्रयास गायत्री परिवार का सदैब रहा है। मौके पर नरेश यादव, विकास कुमार, अहिल्या देवी, साविता देवी, प्रमिला कुमारी सहित कई गांवों...