अररिया, सितम्बर 23 -- खगड़िया, नगर संवाददाता श्रम संसाधन विभाग बिहार अंतर्गत जिला नियोजनालय खगड़िया द्वारा मंगलवार को आयोजित एकदिवसीय नियोजन कैंप में सात अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आयोजन जिला नियोजनालय खगड़िया में किया गया I उक्त कैंप में निजी कंपनी के प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी में कार्य सम्बंधित वेतन एवं भत्ते, कार्य स्थल-पटना एवं अन्य विषयों की जानकारी विस्तृत रूप में दीI कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दिए गए कॉल सेन्टर एग्जीक्यूटिव 30 रिक्तियों के विरुद्ध कुल सात अभ्यर्थियों का साक्षात्कारोपरांत स्थल पर चयनित किया गया | जॉब कैंप में कुल 20 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए I इस अवसर पर बेरोजगार युवकों को कैरियर एवं रोजगार सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया एवं बताया कि नियोजन कार्यालय जिले के रोजगार इच्छुक अभ्यर्थिओं को रोजगार ...