भागलपुर, अगस्त 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। नगर पंचायत में दो अलग-अलग जगहों पर स्थित कठघरे की दूकानों से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के समान एवं नकदी की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रत में काली स्थान चौक से उतर स्थित राजेश स्वर्णकार के कठघरे की पान दूकान में खंती से दूकान के अगले भाग को तोड़ कर लगभग 20 से 30 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। कठघरा को तोड़ने में उपयोग की गई खंती चोरों ने घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। दूसरी घटना गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान बजरंगबली मंदिर श्रीपुर के निकट स्थित श्यामदेव साह के कठघरे की दूकान में चोरों ने ताला तोड़कर गुल्लक से पांच हजार, गल्ला से एक हज़ार रुपये नकदी के अलावा गुटखा, सिगरेट, चाॅकलेट आदि की चोरी कर ली। दोनों चोरी की घटनाओं की जानकारी गुरुवार की सुबह संबंधित दुकानदा...