सुपौल, जुलाई 8 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी रेलवे स्टेशन से पूरब धर्मचक गांव के पास मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सहरसा जिले के सत्तरकटैया निवासी कैलाश दास का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उसे आनन फानन में मानसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना में उसे सिर में गंभीर चोटें आई। सदर अस्पताल के इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। इधर मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...