भागलपुर, जून 12 -- बेलदौर, एक संवाददाता। अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी बेलदौर में कर बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की देर रात एनएच 107 पीरनगरा गांव के निकट की बताई जा रही है। घायल की पहचान सुपौल जिला के राघोपुर थाना के देवीपुर पंचायत के जहलीपट्टी गांव निवासी स्वर्गीय बिहारी दास के पुत्र अरविंद वर्मा के रूप में की गई है। घटना के समय वह अपनी बाइक से बरौनी बेगूसराय से घर वापस जा रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल पर एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर उसे घायलावस्था में पीरनगरा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राजद नेता कृष्णा यादव ने तत्काल अपने साधनों से पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज क...