किशनगंज, सितम्बर 14 -- मायके वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या का लगाया था आरोप किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के खगड़ा मछमारा के रहने वाले मोहम्मद रोहन को पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद रोहन पर अपनी पत्नी रुखसाना खातून 19 वर्ष की गला दबाकर मारने का आरोप महिला के मायके वालों ने लगाया था। शहर के खगड़ा मछमारा में बुधवार की रात कमरे में महिला रेशमा खातून 19 वर्ष वर्ष पति मोहम्मद रोहन का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिल था। मृतक महिला के परिजनों ने महिला रेशमा के पति मोहम्मद रोहन व ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में मृतक महिला के भाई मोहम्मद छोटू के बयान पर गुरुवार को किशनगंज सदर थाना में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका रेश...