बेगुसराय, अगस्त 26 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। छौड़ाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायण पीपर के एक युवक की बीती सोमवार को खगड़िया जंक्शन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। खगड़िया जंक्शन से छौड़ाही थाना को इसकी जानकारी दी गई। थाना के द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दिया गया। नारायण पीपर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. निगम कुमार व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पति अरुण पासवान सूचना मिलते ही ग्रामीण के सहयोग से खगरिया रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हो गये। मृत युवक की पहचान नारायण पीपर गांव निवासी फुलेना रजक के पुत्र किशन कुमार 19 वर्ष के रूप में किया गया है। सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार राय वार्ड कमिश्नर मुरारी झा ने बताया कि युवक को खगड़िया से लाकर परिजन को सौंप दिया गया। युवक विक्षिप्त था। परिजन के द्वारा अंतिम संस्...