पूर्णिया, जनवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दरभंगा से पूर्णिया आ रही एक बस के कंडक्टर की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ भिखारी चौधरी (36) के रूप में की गई है। वह बस के कंडक्टर के रूप में काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह बस दरभंगा से पूर्णिया आ रही थी। इसी दौरान सदर थाना के जीरोमाइल के समीप बस रूकी। जिसपर से कंडक्टर सामान उतारने लगा। इसी वक्त पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में उसे जीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थानाध्यक्ष अज...