भागलपुर, दिसम्बर 27 -- मनिहारी । नये वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वालों के लिए मनिहारी पीरमजार ,गोगाझील, गंगा तट आदि जगह प्रमुख रूप से शामिल हैं । यह तीनो स्थल पिकनिक स्पॉट के लिए मुख्य है । हजरत जीतन साह का पीरमजार मनिहारी नगर क्षेत्र के वार्ड बारह मे अवस्थित है । यहां की मुख्य खासियत है कि हिन्दु मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग माथे टेकते हैं । पीर मजार मनिहारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम भाग मे उच्ची पहाड़ी पर अवस्थित है । मजार का पिछली भाग मे पहाड़ का गुफा नुमा है । पीरमजार के पिछे भाग मे गंगा नदी बहती है । जो की मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...