भागलपुर, अगस्त 24 -- बेलदौर, एक संवाददाता। खेलने के क्रम में दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद घटित मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घटना डुमरी पंचायत के पुरानी जीरोमाईल में रविवार की बताई जा रही है। इस घटना में एक ही परिवार के जवाहर शर्मा के पत्नी कारी देवी, पुत्री अंजन कुमारी, पुत्र सत्यम कुमार घायल हो गए। इस संबंध में घायल कारी देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के निरोज शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि गुल्ली खेलने को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद हुआ। जिससे नाराज हो नामजद ने मारपीट कर घायल कर दिया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...