भागलपुर, जून 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता पचौत पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी प्रदीप मंडल के पुत्र राजदीप मंडल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मुरली गांव निवासी दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दोनों भाइयों के साथ रविवार को मारपीट करने की शिकायत की है। आवेदन के मुताबिक उसने अपनी बटाईदारी की खेत में मकई का भूट्ठा छिलाई कर थ्रैंसिंग करने के लिए जमा किए हुए हैं। इसी खेत में नामजद मुरली गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र नक्का यादव एवं फुलचंद यादव के पुत्र बुच्ची यादव भैंस लेकर भूट्ठा खिलाने लगा। जिसका विरोध करने पर दोनों नामजद उसके साथ ही उसके भाई को लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारपीट कर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...