भागलपुर, जनवरी 25 -- खगड़िया,एक प्रतिनिधि देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्वाह्न 11:30 बजे बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी एवं पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में जदयू जिलाध्यक्ष सह सदर विधायक बबलू कुमार मंडल के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण के बीच गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी संगठन में उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल बनाने के लिए जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला सक्रिय भागीदारी के साथ नेतृत्व कर रहे हैं। उक्त जानकारी जदयू जिल...