बदायूं, जुलाई 30 -- खंभे में उतरे करंट से घोड़े की मौत, बुग्गी चालक बचा उझानी। खंभे में उतरे करंट से बुग्गी में जुते घोड़े की मौत हो गई। वहीं, बुग्गी चालक करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि खंभे में कई दिन से करंट आ रहा है। नगर के मोहल्ला बाजार कला निवासी उमाशंकर घोड़ा बुग्गी लेकर चटैइया मोहल्ले में मजदूरी करने गए थे। जहां घोड़े का पैर नाली में आने से वह छटपटा कर गिर गया। उमाशंकर जैसे ही घोड़े को उठाने को उतरा, तभी पड़ोस के खंभे से नाली में उतरे करंट की चपेट में घोड़ा आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे में बुग्गी चालक भी बाल बाल बच गया। पीड़ित ने बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...