बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में बिजली के खंभे के सपोर्ट तार में करेंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के करिंगा गांव निवासी 17 वर्षीय अर्चना पुत्री बच्छराज सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। दरवाजे के सामने बिजली का खंभा लगा है। खंभा के सपोर्ट तार को पकड़ लिया। इससे वह करंट की चपेट में आ गई। बेहोश होकर गिरने पर परिजनों ने देखा तो उसे सीएचसी ले गए। डाक्टर ने देखते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महर्षि इंटर कालेज बबेरू की इंटरमीडिएट की छात्रा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...