गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बेला गांव में खंती (मिट्टी खोदने का औजार) मांगने को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला पर चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता गुड़िया (50) खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गई। उनका पति तैयुम अली ने बताया कि दोनों परिवार गांव के ही रहने वाले हैं। करीब डेढ़ वर्ष पहले गुड़िया के चचेरे भाई ने किसी काम के लिए खंती ले गई थी। गुरुवार को जब गुड़िया ने खंती वापस मांगी तो कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आकर चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।...