रामपुर, जून 16 -- रविवार को खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद आयुष विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक सोनू चौहान व प्रशिक्षिका निशा गंगवार ने योगाभ्यास कराया। साथ ही योग के द्वारा निरोग रहने के संदर्भ मे विस्तार से जानकारियां दीं। मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, आयुष चिकित्साधिकारी डा. भावना मौर्य, चेतन पारुथी, नैना राधे आदि रहे। बीडीओ ने बताया कि आयुष विभाग के तत्वावधान में सप्ताह भर ब्लाक स्तर पर योग सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, आदर्श कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन भी पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी मधुबाला गुगलानी ने विविध योग कराए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। बताया कि आगामी 21 जून को सवेरे ...