गिरडीह, दिसम्बर 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने गुरूवार शाम खंडोली पर्यटन स्थल का जायजा लिया और पर्यटन स्थल में ठेला-खोमचा या अन्य प्रतिष्ठान संचालकों से सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा कचरा नहीं फैलाने की नसीहत दी। कहा कि निर्देश का पालन नहीं करनेवाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कूड़ा कचरा निपटान के लिए प्रतिष्ठान संचालक डस्टबीन की व्यवस्था करें। सार्वजनिक स्थल पर जहां तहां गंदगी नहीं फैलाएं। इसके अलावे खंडोली पर्यटन स्थल में शराब सेवन पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। कहा कि किसी परिस्थिति में सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करते पकड़े जाने पर सबंधित सैलानियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बतला दें कि खंडोली पर्यटन स्थल या फिर खंडोली मोड़ पर पर ठेला खोमचा द्वारा जहां तहां गंदगी फैलाये जान...