गिरडीह, दिसम्बर 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। टेडी बियर जैसा पोशाक पहने एक किशोर खंडोली पर्यटन स्थल में सैलानियों का मनोरंजन कर रहा है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पर्यटन स्थल में मंगलवार को टेडी बियर पोशाक पहने किशोर आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। आते-जाते सैलानियों का यह ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। विशेषकर बच्चों के बीच पहुंचकर यह खूब मनोरंजन कर रहा था। बतला दें कि खंडोली पर्यटन स्थल में क्रिसमस डे आगमन के पूर्व से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानी पार्क के अलावा कई मनोरंजन के साधनों का आनंद ले रहे हैं। वहीं खंडोली जलाशय में बोटिंग का लुत्फ उठाने से भी लोग नहीं चूक रहे हैं। बोटिंग के लिए सैलानियों का तांता लगा हुआ है और अपनी बारी आने का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। खंडोली पर्यटन स्थल में दूर दराज से पहुंचे सौदागरों द्वारा एक स...