गिरडीह, अगस्त 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि खंडोली डैम बचाओ अभियान के तहत गुरूवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले मधवाडीह पंचायत के कई गांवों मे रैली निकाली गई और नुक्कड़ सभा की गई। मधवाडीह पंचायत के मुखिया सद्दीक अंसारी इसका नेतृत्व कर रहे थे जबकि जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे। खंडोली डैम बचाओ अभियान के तहत निकाली गई रैली के माध्यम से लोक के बीच जनक्रांति लाना और अंडा मशरूम प्लांट के कथित कचरा से खंडोली डैम के पानी को दूषित होने से बचाना मुख्य उद्देश्य है। मुखिया सद्दीक अंसारी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से ऐलान किया कि इस मुद्दे को लेकर वह आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कहा कि प्लांट की गंदगी से केवल खंडोली डैम का पानी ही दूषित नहीं हो रहा है, बल्कि आस पास की खाली जगहों पर ...