गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली के पास बुधवार की शाम चार बजे एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाली जमीन में दूर तक घसीटती चली गई। इस घटना में बाइक चालक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तेलोनारी निवासी त्रिवेणी वर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद खंडोली में क्रिसमस एवं नए साल को लेकर तैनात पुलिस अधिकारी व जवान समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल बाइक चालक को उठाकर टोटो से सदर अस्पताल भेजवाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे बेतहर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। इधर बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो निवासी विशेश्वर सिंह में सड़क हादसे में घायल हुआ है। उसे भी देर शाम को इलाज के लिए सदर...