बस्ती, सितम्बर 23 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात करीब एक बजे जमौलिया माफी गांव के पास खड़े ट्रेलर में अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही ट्रक टकरा गई। गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के रामनगर से पोकलैंड लोड कर गोरखपुर लेकर जा रहा ट्रक चालक वाहन को ढाबे पर खड़ा कर चाय पीने चला गया गया । उसी दौरान अयोध्या की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। आवाज सुनकर होटल में बैठे हुए लोग दौड़कर ट्रक के पास पहुंचे तब तक ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...