कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर, संवाददाता। कर्नलगंज पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने लालइमली के सामने खाली पड़े खंडहरनुमा परिसर में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गैंग के सरगना समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से सात तमंचे, पुर्जें और तमंचे बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। आरोपितों ने कानपुर समेत आसपास के जिलों ने सप्लाई करने की बात कबूली है। पुलिस इनके गैंग में शामिल सदस्यों और असलहा खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाल इमली के सामने स्थित मिल परिसर में बनी खंडहरनुमा बिल्डिंग में तमंचा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। इस पर कर्नलगंज पुलिस और सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम ने सोमवार देर रात संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने मौ...