मऊ, अक्टूबर 3 -- मऊ। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की भोर से शुरू हो गया। नगर क्षेत्र के प्रतिमाओं का विसर्जन टोंस नदी में जय माता दी के जयाकरें के बीच भक्तों द्वारा किया गया। इस दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। पुलिस अधीक्षक इलामारन की देखरेख में पुलिस अधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे रहे। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के पूजन को लेकर एक तरफ जहां श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। वहीं दूसरी तरफ मां की प्रतिमाओं का विजर्सन भी ढोल नगाढ़े की धुन पर शुक्रवार से शुरु हो गया। गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर नगर के दसई पोखरा स्थित मैदान का विशाल मेले का आयोजन किया गया था। वहीं रावण दहन के बाद रात्रि में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निका...