कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में शीतलहर व कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को भी शीतलहर व गलन भरी सर्दी के साथ दिन शुरू हुआ, जबकि बर्फीली हवा लोगों के साथ पशु-पक्षियों को बेहाल किए रही। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। लोग घरों से बाहर आकर धूप का आंनद लेते दिखे। इससे चहल पहल बढ़ गई, लेकिन पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे रहने व ठंडी हवा राहगीरों को गलन का अहसास कराती रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के चलते जनपद में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। दिन में धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम व रात में हो रहे गलन से जनजीवन अस्तव्स्त है। वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। गुरूवार रात में पारा सामान्य से डेढ़ डिग्री नीचे रहने व बफीली हवा से बढ़ी गलन से खुले आसमान में...