उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। सर्दी की दस्तक के साथ ही अब बच्चों पर कोल्ड डायरिया का खतरा मंडराने लगा है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो सर्दी-जुकाम और बुखार के साथ दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों की पाचन क्रिया सुस्त पड़ जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कोल्ड डायरिया सर्दी के मौसम में होने वाला वायरल संक्रमण है, जिसमें सर्दी-जुकाम के साथ उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो जाती है। इस दौरान शरीर में पानी और जरूरी लवणों की कमी हो जाती है, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह बीमारी छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। मौसम में बदलाव के ...