फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांसद खेल स्पर्धा के तहत फतेहगढ़ के स्टेडियम में विभिन्न खेलकूद हुए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता और जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस दौरान गोला फेंक सब जूनियर बालक में प्रशांत यादव ने पहला, अनमोल यादव ने दूसरा, आनंद कुमार ने तीसरा स्थान पाया। सीनियर बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में अमित राजपूत ने पहला, करन ने दूसरा, जूनियर बालक वर्ग में सौरभ पाल ने पहला, वर्धन दीक्षित ने दूसरा स्थान पाया। सीनियर बालक दौड़ में अमित राजपूत ने पहला, करन ने दूसरा, विवेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नवनीत ने पहला, हर्ष राजपूत ने दूसरा, आनंद ने तीसरा, गोला फेंक सीनियर वर्ग बालक में रुद्र प्रताप ने पहला, अभय कुमार मिश्रा ने दूसरा, रिषभ यादव ने तीसरा, सबजूनियर...