फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। आसमान में बादलों की ओट से सोमवार की दोपहर को कुछ देर तक सूर्य की झलक दिखाई दी। सर्द हवा के आगे सूर्य की तपिश बेदम रही। गलन के साथ सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। पूरे दिन शीत लहर से लोग ठिठुरते नजर आए। हालांकि सुबह कोहरे का असर तो नहीं रहा, लेकिन पूरे दिन धुंध छाई हुई थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 9 डिग्री रहा। छह दिन पूर्व पछुआ हवा चलने से मौसम ने अचानक करवट बदल लिया। कोहरे और सर्द हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। चार दिन से आसमान पर बादलों का आने जाने का सिलसिला चल रहा है। दो दिन बाद सोमवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकली। लेकिन फिर बादलों में सूर्य छिप गए। कोहरा और धुंध के चलते दृश्यता प्रभवित हो जाने से भोर में सौ मीटर दूर तक साफ दिखाई नहीं दे रहा था। सुबह दस बजे विद्यालय और क...