मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- चौसा, निज संवाददाता। पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड का कहर सबसे अधिक गरीब तबके के लोगों पर पड़ता दिख रहा है। प्रशासन की ओर से न तो कहीं भी अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही गरीबों व लाचार लोगों के बीच गर्म कपड़े और कंब का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरते हुए करवटें बदल कर गरीब तबके के लोग रात काटने को विवश हैं। मौसम की मार से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की हालत देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कंबल वितरण करने के साथ-साथ जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। पिछले तीन दिनों से ही कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का कहर जारी है। दिन में धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। शाम ढलते ही तापमान में गिरावट के साथ लोगों की ...