सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- सिद्धार्थगर। हिन्दुस्तान टीम तराई क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी लोग लापरवाह बने हैं। इससे अब लोगों की सेहत बिगड़ रही है। लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इस तरह की समस्याओं से परेशान मरीजों का मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी-पीएचसी व निजी अस्पतालों में रेला उमड़ रहा है। इसके अलावा बीपी, सुगर व सांस की समस्या से भी परेशान मरीज परामर्श ले रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी बीमारी को लेकर सभी को अलर्ट रहें, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दरअसल पिछले सात दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे हैं, बावजूद लोग सेहत को लेकर लापरवाह बने हैं। खान-पान से लेकर पहनावे तक में लापरवाही हो रही है। इससे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के फिजीशियन डॉ. संजय ...