अररिया, दिसम्बर 30 -- अररिया, संवाददाता राज्य के कई अन्य क्षेत्रों की तरह सीमांचल और खास तौर पर अररिया जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ऐसे में युवा और अच्छे खासे तंदुरुस्त लोग भी घर से बाहर निकलने से गुरेज करते हैं, मगर आईसीडीएस की सेविकाएं और सहायिकाएं आंगनबाड़ी केंद्र संचालन को मजबूर हैं। इस सिलसिले की एक विचित्र बात ये है कि इसी माह 21 दिसंबर को डीएम ने एक आदेश जारी कर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगाया था। इसी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री स्कूल शिक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। साथ ही आदेश में कहा गया था कि केंद्र पर नामांक बच्चों को गर्म भोजन देने के लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ही केंद्रों का संचालन होगा। सरकारी स्कूल ने तो डीएम के इस आदेश पर अमल किया...