गया, दिसम्बर 27 -- गया जी भीषण ठंड की चपेट में है। कड़ाके की ठंड के बीच विष्णुनगरी में पिंडदान हो रहा है। ठंड पर पितरों का ऋण और पूर्वजों के प्रति आस्था भारी पड़ रही है। कोहरा, कनकनी और बर्फीली हवा के बीच हजारों तीर्थयात्री पिंडदान कर पितरों के मोक्ष की कामना में कर रहे हैं। पौष माह (खरमास) में गयाश्राद्ध का महत्व है। इसी कारण इस वक्त गयाधाम में पिंडदानियों की भीड़ सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा है। कड़ाके की ठंड के बीच प्रतिदिन सैकड़ों पिंडदानी कर्मकांड कर रहे हैं। शनिवार की सुबह भी सर्द पछुआ के बीच सैकड़ों पिंडदानी देवघाट पर बंगाल, मध्य प्रदेश, यूपी सहित कई राज्यों के पिंडदानी गयाश्राद्ध करते दिखे। गयापाल छोटू बारिक ने बताया कि पौष माह के मिनी पितृपक्ष को लेकर गयाधाम में कई प्रदेशों के तीर्थयात्री पिंडदान कर रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की आवाजा...