बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- कड़ाके की ठंड और कोहरे ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त पूरे दिन सूर्यदेव का नहीं हुआ दर्शन,सर्द हवा ने बढ़ायी कनकनी न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा, कनकनी ने बढ़ायी परेशानी शहर के 20 स्थानों पर किया गया अलाव का इंतजाम फोटो 19 शेखपुरा 02 - शेखपुरा रोड में कोहरे के कारण लाइट जलाकर रेंगता वाहन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने पूरे जिले का जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। घने कोहरे का आलम यह है कि दिन में भी वाहनों को लाइट जलाकर सड़क पर रेंगना पड़ रहा है। इस सीजन में जिला सबसे सर्द दिन शुक्रवार रहा। पूरे दिन भगवान सूर्य बादलों की ओट में रहे। सर्द पछुआ हवा ने लोगों को अलाव के समीप रहने पर मजबुर कर दिया। पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों की पेरशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया ह...