खगडि़या, जनवरी 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता एसपी राकेश कुमार ने मुफ्फसिल थाने में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 24 आवेदकों की समस्याओं को सुनी। इस दौरान नौ मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान अधिकांश मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। वहीं अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किए गए। साथ ही आवेदकों को स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया कि आम जनता भी क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों अथवा अन्य जानकारी दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे। सूचना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी घटनास्थल के निकट जुट गई। वहीं डायल 112 टीम के पुलिस पदाधिकारी ने बताया...