बिजनौर, सितम्बर 16 -- ब्लॉक परिसर के सभागार कक्ष में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्राम स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य समाज और गांवों के विकास की अहम कड़ी हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के भरोसे को कायम रखना ही जनप्रतिनिधियों की पहली जिम्मेदारी है। वहीं चांदपुर के सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने सरकार और प्रशासन को जनहित के कार्यों में और अधिक सक्रिय होने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों को योजनाओं का वास्तविक लाभ...