हाथरस, सितम्बर 1 -- सादाबाद। सादाबाद खंड विकास कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। इस बैठक में लगभग तीन करोड़ रूपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में विधायक गुड्डू चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी येाजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख डॉ़. रीना चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा अभी तक के कार्यकाल में समान रूप से भेदभाव रहित हर ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में विकास कार्य कराए गए हैं। शेष कार्यकाल में भी पारदर्शी तरीके से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में लगभग तीन करोड़ रूपये के विकास कार्यों के ...