मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- गायघाट। बेरुआ में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायतीराज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या को लेकर वे हमेशा सजग रहते हैं साथ ही सदन में चर्चा से लेकर सरकार से वार्ता कर समस्या का समाधान कराते रहे हैं। इस दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से विधान पार्षद को अवगत कराया। मुखिया मंडल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मुखिया राजीव सिंह, युवा नेत्री कोमल सिंह, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, मुखिया उषा देवी, अभिमन्यु सिंह, मनोज राय, खदेरन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...