हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। बैठक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं को रखा। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने को कहा। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निष्पक्षता से पूरा किया जा सके। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डिकर मेवाड़ी, बहादुर नगदली, प्रमोद, मदन परगाई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...