सहरसा, अक्टूबर 11 -- कहरा, एक संवाददाता। बिहार राज्य फसल सहायता योजना 24-25 के अन्तर्गत बनगांव नगर पंचायत के उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत को गेहूं से वंचित किए जाने से पीड़ित किसान हतप्रभ है। यह बतादें कि बनगांव उत्तरी, दक्षिणी एवं पूर्वी पंचायत को अपग्रेड कर नगर पंचायत बनाया गया है। बनगांव नगर पंचायत के उत्तरी, दक्षिणी एवं पूर्वी में रबी फसल के रूप में मुख्यतः गेहूं की खेतीवारी ही की जाती है। किसानों का कहना है कि वनीय जीवों के प्रकोप के कारण रबी के मौसम में एक भी किसान मक्का का खेतीवारी करना तो दुर, किसान मकई की खेतीवारी के लिए सोचते भी नहीं हैं। यह भी बतादें कि बनगांव नगर पंचायत के उतरी एवं दक्षिणी पंचायत में किसानों की काफी संख्या है जो अभी भी कृषि एवं पशु पालन कर अपना जीवन यापन करते है। रबी के फसल के रूप में गेहूं की खेतीवारी करने बाले प...