बांदा, जनवरी 9 -- बांदा । संवाददाता जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि निकाले गए टेंडर में उनके क्षेत्र में कोई काम नही कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर में अटल वाटिका में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सदस्य भरत सिंह ने क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया है। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धीरज राजपूत, नीरज प्रजापति सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। अनशनकारी भरत सिंह का कहना है कि पूर्व में अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा टेंडर निकाले गए। इसमें हमारे क्षेत्र में एक भी काम नहीं दिया गया। जिलाधिकारी महोबा की जांच में अध्यक्ष को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसमें शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। अनशनकारी सदस्यों ने कहा कि अगर ...