किशनगंज, अक्टूबर 29 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ ली है । चुनाव के कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में कोचाधामन विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के द्वारा जन संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। एक तरह जहां राजनीतिक दलों के द्वारा अपने चुनाव की तैयारियां की जा चुकी है, उम्मीदवार अपने बातों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लग गए है। वहीं दूसरी ओर लोगों में भी चुनाव को लेकर दिलचस्पी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को हिंदुस्तान की टीम ने कोचाधामन प्रखंड के सोंथा हाट में प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ चाय चौपाल के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि उनका विधायक कैसा होना चाहिए। लोगों ने अपने होने वाले विधायक ...