चतरा, सितम्बर 19 -- इटखोरी प्रतिनिधि भद्रकाली महाविद्यालय में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मोहम्मद उमर फारूक आजम ने दौरा किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के सहायक अजीत कुमार पांडेय भी थे। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य एवं महाविद्यालय कर्मियों द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय को सत्र 2025/2026 से एमए के लिए लर्निंग सपोर्ट सेंटर बनाया गया है। चालू सत्र के लिए महाविद्यालय में एमए में नामांकन जारी है। जो छात्र-छात्राएं एमए की पढ़ाई करना चाहते हैं या किसी भी कारणवश जिनकी पढ़ाई अधूरी रह गई है, वे नामांकन करवाकर अध्ययन जारी रख सकते हैं। डॉक्टर उमर फारूक ने इससे संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए कहा की छात्र छात्राओं की सहूलियत को देखते हुए भद्रकाली महाव...