मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओ से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई है। जिले में पहले दिन 30 केंद्रों पर विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हुई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं कराई गई। इस दौरान जिले में हुई नकल विहिन परीक्षाओं कराने की व्यवस्था का जायजा लेने क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही है, लेकिन इससे पूर्व बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आगाज भी हो गया है। शनिवार को पहले दिन परीक्षा हुई। बोर्ड परीक्षा के पटल प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार को 30 केंद्रों पर हुई है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं पर अधिकारियों की नजर रही। डीआईओएस कार्यालय में बने बोर्...